मुजफ्फरनगर :किसानों की नाराजगी पर बोले मंत्री संजीव बालियान- “किसान भी अपने भाई हैं मान जाएंगे”
योगी सरकार के साढ़े 4 साल के कामकाज का मंत्री संजीव बालियान ने पेश किया लेखा-जोखा गिनाई सरकार की उपलब्धियां
काम काजो का लेखा जोखा
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के साढे 4 वर्ष बीत जाने के बाद आज मुजफ्फरनगर में केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ संजीव बालियान ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए काम काजो का लेखा जोखा पेश किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की।
योगी सरकार में हर कोई बेखौफ
डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि इन साढे 4 सालों में मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा काम कानून व्यवस्था को लेकर हुआ है। पूरे प्रदेश सहित मुजफ्फरनगर में पहले भय का माहौल था। लेकिन अब योगी सरकार में हर कोई बेखौफ है। जो माफिया गुंडे थे वो या तो आज जेल में है या ऊपर चले गए। उत्तर प्रदेश में बहुत साल बाद कानून राज स्थापित हुआ है।
अभूतपूर्व सुधार हुआ
शिक्षा के क्षेत्र में पश्चिम उत्तर प्रदेश को तीन यूनिवर्सिटी मिली है। हर जनपद को मेडिकल कॉलेज मिल रहा है सड़कें बिजली पानी इन सब में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। लोगों के घर से इनवर्टर हटाने का काम योगी सरकार ने किया है, मुजफ्फरनगर में 2 नेशनल हाईवे आए है। रेलवे बचे हुए सभी काम पूरे हो गए है। 1-2 सड़क को छोड़कर मुजफ्फरनगर की सभी महत्वपूर्ण सड़के ठीक हैं।
किसानों की नाराजगी पर कहा
किसानों की नाराजगी पर बोलते हुए मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि अपने भाई हैं, मान जाएंगे, हम तो चाहते हैं आज ही मान जाएं, आज ही बातचीत कर ले। मुख्यमंत्री के अब्बा जान वाले बयान का समर्थन करते हुए मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि यह बात सच है चोरी ज्यादा थी, भेदभाव था। इस सरकार ने भेदभाव खत्म करने का काम किया है।
डॉक्टर संजीव बालियान (केंद्रीय राज्यमंत्री)
प्रेस वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, मुजफ्फरनगर जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सचिन जोहरी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :