स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए दूध और हल्दी से बना ये पेस्ट आज ही लगाएं व पाए सॉफ्ट त्वचा
दूध न केवल सेहत के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह आपकी त्वचा को भी सुंदर बनाने में काफी मदद करता हैं। दूध में कई तरह के ऐसे तत्व पाए जाते है जो कि हमारी त्वचा को विभिन्न तरह की समस्या से बचा कर उसे जवां बनाए रखने में मदद करते है। चलिए बताते है कि किस तरह कच्चे दूध को आप फेस पैक, स्क्रब व अन्य तरीकों से अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते है।
कच्चा दूध सिर्फ क्लींज करने का काम नहीं करता है बल्कि त्वचा को चमकदार बनाने में भी मदद करता है. वहीं हल्दी एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है जो स्किन को ब्राइट रखने के साथ-साथ चेहरे के दाग- धब्बों से छुटकारा दिलाने का काम करता है. स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए दूध और हल्दी का पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 5 से 7 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. फिर ठंडे पानी से धो लें. बेहतर परिणाम के लिए इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगाएं.
शहद आपकी स्किन प्रॉब्लम के लिए रामबाण इलाज है. अगर आपकी स्किन ड्राई या सेंसिटिव है तो इन दोनों चीजों का पेस्ट लगाएं. इसके लिए आपको 2 चम्मच कच्चा दूध में एक चम्मच शहद मिलाना है. इस लोशन को चेहरे पर लगाएं. करीब 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें. आप इस पेस्ट को स्किन ही नहीं बालों में भी लगा सकते हैं. बालों में लगाने के बाद नेचुरल शैंपू से धो लें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :