दिल्ली : स्पेशल चार्टर विमान से घर जा रहे प्रवासी मजदूरों ने बार-बार सांसद संजय सिंह को दीं दुआएं
दिल्ली : आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीते बुधवार को लॉक्डाउन में फंसे 33 प्रवासी मजदूरों को उनके परिवार से मिलवाने के लिए दिल्ली से पटना, बिहार हवाई जहाज से पहुंचाने का काम किया था। इसके बाद आज पुनः 180 प्रवासी मजदूरों को उनके परिवार से मिलवाने के लिए स्पेशल चार्टर जहाज से बिहार लेकर जाएंगे।
इस प्रकार सांसद संजय सिंह ने अपने प्रयासों से पिछले दो दिन में 213 प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बिहार तक हवाई जहाज की यात्रा कराकर उनके परिवार से मिलवाने का सराहनीय कार्य किया है। इससे पहले भी सांसद संजय सिंह ने लॉक डाउन में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों को लक्ज़री बसों से यूपी, बिहार पहुंचाने का काम किया है।
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शाम 6 बजे विस्तारा एयरलाइन की स्पेशल चार्टर जहाज को लेकर दिल्ली T3 एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना हो गए. सभी प्रवासी साथी पहले सांसद के आवास नार्थ एवेन्यू, नई दिल्ली पर इकठ्ठा हुए। यहां पर जरूरी कागजी कारवाई के बाद 6 बसों के माध्यम से इन्हें एयरपोर्ट सांसद संजय सिंह जी द्वारा लेकर जाया गया.
सांसद संजय सिंह के आवास पर कोरोना से संबंधित सभी सावधानी के उपाय बताये जाएंगे। लोगों की मदद के लिए सांसद कार्यालय के कई साथी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया इस हवाई जहाज की यात्रा से मजदूर बेहद खुश थे, कई मजदूरों का कहना था कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि हवाई जहाज से यात्रा कर अपने घर पहुंचेंगे। सभी मजदूर बार-बार सांसद संजय सिंह को दुआएं दे रहे थे और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :