माइकल वॉन ने उड़ाया टीम इंडिया की फील्डिंग का मज़ाक, ट्वीट कर शेयर किया ये वाकया

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की खराब शुरुआत करते हुए आठ विकेट से हार झेली। टीम की इस हार के लिए बल्लेबाज जिम्मेदार रहे, जो निर्धारित ओवरों में 124 रन ही बना सके। इसके जवाब में इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम की इस बड़ी हार से पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन को टीम इंडिया का मजाक बनाने का मौका मिल गया।

ये वाकया भारतीय पारी के पांचवें ओवर में हुआ. ये ओवर क्रिस जॉर्डन फेंक रहे थे. उनके ओवर की पहली गेंद को कोहली ने लेग साइड में खेलने की कोशिश की. लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर बटलर की तरफ गई.

जिस वक्त कोहली का कैच छूटा वो 10 रन पर खेल रहे थे. इंग्लैंड को ये गलती भारी पड़ गई और कोहली ने नाबाद 73 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. दरअसल, इंग्लैंड की पारी के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कई मौकों पर कैच छोड़े.

वॉन ने इसी का फायदा उठाते हुए ट्वीट कर टीम इंडिया का मजाक उड़ाया था. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि मैं पूरी टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग एकेडमी में आने की न्यौता देता है. ये बहुत ही खास क्लब है.

Related Articles

Back to top button