शहर पहुंचे मेट्रो एमडी केशव कुमार, कानपुर मेट्रो को लेकर कही ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आज शहर में मेट्रो के रूट का निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आज शहर में मेट्रो के रूट का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उनका पूरा फोकस प्राथमिक कॉरीडोर के कार्य पर था। इसके साथ ही अंडर ग्राउंड स्टेशन और स्वदेशी मिल से नौबस्ता के बीच बनने वाले एलीवेटेड रूट पर भी उनकी नजर रही। मिली जानकारी के मुताबिक कुमार केशव ने आज सुबह से निरीक्षण कार्य शुरू किया। वहीं आज के निरीक्षण के दौरान कुमार केशव सबसे पहले मोतीझील पहुंचे।
प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि, जमीन से जुड़ा कोई विवाद अब नहीं बचा है। काम समय से पहले ही खत्म होगा। इस दौरान कुमार केशव ने सभी कर्मचारियों से कार्य की पूरू जानकारी भी ली।
इसके बाद निदेशक कुमार केशव कल्याणपुर स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने पूरे रूट का निरीक्षण किया। वहीं रास्ते में ही अधिकारियों को उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को तय समय से पहले ही कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े-अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी पहुंचे बाराबंकी, इन अधिकारियों के काम को सराहा
आपको बता दे कि, कुमार केशव ने कहा कि, आने वाली 15 नवंबर तक कानपुर में मेट्रो चला दी जाएगी। कुमार केशव ने आगे कहा,दो स्थानों पर जमीन को लेकर दिक्कत थीं लेकिन अब सब ठीक हो गया है। अंडरग्राउंड को लेकर जो भी दिक्कतें होंगी उन्हें भी समय रहते दूर कर लिया जाए।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :