मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश के जताए आसार

देश के कई राज्यों में मानसून के दस्तक देने के बाद से भारी बारिश हो रही है। वहीं मूसलाधार बारिश की वजह से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

देश के कई राज्यों में मानसून के दस्तक देने के बाद से भारी बारिश हो रही है। वहीं मूसलाधार बारिश की वजह से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश और चार अगस्त तक उत्तराखंड और हरियाणा में भारी बारिश हो सकती है।

वहीं बिहार में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच और मंदसौर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में अगले 24 घंटे के अंदर भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका भी है।

Related Articles

Back to top button