मौसम विभाग की चेतावनी, यूपी के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश
लखनऊ. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने यूपी के ये जिलेस इलाहाबाद, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, संतकबीरनगर, गोंडा, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, कौशांबी, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आंधी वज्रपात के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले 48 घंटे में उत्तराखंड, बिहार और उत्तर पश्चिमी रिजन में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 और 12 जुलाई के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में भी तेज मानसूनी बारिश के आसार हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :