लखनऊ : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया भ्रष्टाचार उन्मूलन का सन्देश
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में प्रत्येक दिवस पर आयोजित की जाने वाली विविध गतिविधियों के अंतर्गत आज मंडलीय कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित कर्मचारियों को जागरूक करते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन के सन्देश का प्रचार प्रसार करते हुए।
लखनऊ। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में प्रत्येक दिवस पर आयोजित की जाने वाली विविध गतिविधियों के अंतर्गत आज मंडलीय कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित कर्मचारियों को जागरूक करते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन के सन्देश का प्रचार प्रसार करते हुए।
नियमावली पर आधारित एक परिचर्चा का आयोजन किया
एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई एवं इस प्रभावी प्रस्तुति के लिए पूरी टीम को नगद पुरूस्कार की घोषणा करके उनका उत्साहवर्धन किया, इसके अतिरिक्त सतर्क भारत समर्थ भारत की थीम पर आधारित एक पैनल वार्ता का भी आयोजन किया गया एवं डीजल शेड में कर्मचारी दंड नियमावली पर आधारित एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें – अगर इस साल हुई है शादी तो नवविवाहित पुरुषों के लिए इसलिए खास है ‘शरद पूर्णिमा ‘
अनेक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
इस सप्ताह विशेष पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कर्मचारियों के मध्य एक स्लोगन प्रतियोगता का भी आयोजन किया गया जिसमे अनेक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने सतर्कता जागरूकता के इस विशेष सप्ताह के विषय में अवगत कराया की सतर्कता द्वारा ही जीवन के विभिन्न आयामों में पारदर्शिता के साथ सर्वोच्च शिखरों को स्पर्श किया जा सकता है एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं कार्यकलापों के द्वारा सतर्कता के प्रति जागरूक करते हुए इसकी अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए इन आयोजनों को संचालित किया जा रहा है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :