झाँसी : 30 घण्टे से व्यापारी लापता, परिजनों ने जताई अपहरण के साथ अनहोनी की आशंका

झाँसी के मऊरानीपुर में सूद खोरो का आतंक चरम सीमा पर है। जहां सूदखोरों द्वारा भोले भाले लोगो को फसाकर उनसे मोटी रकम बसूली जाती है। ऐसा ही कुछ नजारा मऊरानीपुर कोतवाली के कस्वा रानीपुर में देखने को मिला।

झाँसी के मऊरानीपुर में सूद खोरो का आतंक चरम सीमा पर है। जहां सूदखोरों द्वारा भोले भाले लोगो को फसाकर उनसे मोटी रकम बसूली जाती है। ऐसा ही कुछ नजारा मऊरानीपुर कोतवाली के कस्वा रानीपुर में देखने को मिला। जहाँ एक व्यापारी को सूदखोरों द्वारा फसाकर लंबी रकम बसूली गयी। और अब लगभग 30 घण्टे से व्यापारी लापता है। जिसको लेकर परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर अपहरण के साथ अनहोनी की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें- 10th 12th exam date 2021 : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, डेटशीट…

मामला रानीपुर के कस्वा लाडग़ंज का है । जहाँ के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र गिरधारीलाल गुप्ता ने कोतवाली प्रभारी को दिए पत्र में बताया कि उसका पुत्र सचिन गुप्ता जो लगभग 36 वर्ष का है। जिसे कुछ सूदखोरों द्वारा गलत कार्य की लत डालकर ऊंचे व्याज पर रुपये दिए गए थे। जिसकी परिजनों द्वारा लगभग 20 लाख रकम अदा भी की थी। और अब लड़का 30 घण्टे से लापता है । जिसका नम्बर भी बंद आ रहा है। काफी खोजबीन करने के बाद कोई जानकारी न होने पर कोतवाली प्रभारी को पत्र देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की है। परिजनों ने आशंका जताई है। कि सूदखोरों ने कही उसका अपहरण तो नही कर लिया है। या उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित न हो जॉए। इसके लिए रानीपुर के सारे व्यापारी एकत्र होकर कोतवाली पहुँचे ओर कार्यवाही की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button