समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजनारायण के पुण्यतिथि पर स्मृति समारोह का आयोजन

बलिया बेरुआर बारी ब्लाक अंतर्गत नारायणपुर(बघौता) गाँव में समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजनारायण के पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर स्मृति समारोह का आयोजन युवा चेतना के तत्वावधान में आयोजित हुआ।

बलिया बेरुआर बारी ब्लाक अंतर्गत नारायणपुर(बघौता) गाँव में समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजनारायण के पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर स्मृति समारोह (Memorial ceremony) का आयोजन युवा चेतना के तत्वावधान में आयोजित हुआ।

स्मृति समारोह का उद्घाटन युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने राजनारायण के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया।
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का अद्भुत कार्य राजनारायण ने किया।

हम राजनारायण के वंशज हैं

ज़मींदार परिवार में पैदा लेने के बाद भी राजनारायण ने ज़मींदारी और सामंती व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद किया। श्री सिंह ने कहा की भारत में पहली गैर कांग्रेसी सरकार के शिल्पकार राजनारायण ने इंदिरा गांधी को चुनाव हराकर लोकतंत्र स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया था।श्री सिंह ने कहा की हम राजनारायण के वंशज हैं।

ये भी पढ़ें – घर में अकेली थी इश्क में पागल बहन, देर रात फ़ोन कर बॉयफ्रेंड को बुलाया घर और ….

युवा चेतना का संकल्प ग़रीबी को ख़त्म करना है

बौरायी सत्ता से लड़ना हमें आता है।श्री सिंह ने कहा की मोदी-योगी सरकार की हिटलरशाही के खिलाफ युवा चेतना कमर कसकर संघर्ष कर रही है।श्री सिंह ने कहा की जनता का समर्थन रहा तो उत्तर प्रदेश में 2022 में परिवर्तन सुनिश्चित है। श्री सिंह ने कहा की गरीब को हमारे रहते कोई प्रताड़ित नहीं कर सकता है।श्री सिंह ने कहा की युवा चेतना का संकल्प ग़रीबी को ख़त्म करना है। स्मृति समारोह की अध्यक्षता रविशंकर बिंद ने किया।

अमितेष सिंह बबुआ ने 51 किलो का माला युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह को पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ब्रिजराज तिवारी मंहगु,निखिल पांडेय,अजय राय मुन्ना,सन्नी तिवारी,चमचम तिवारी,शैलेंद्र शुक्ला,सैफ नवाज,आदित्य चौबे,अशोक बिंद,रमेश बिंद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button