लखनऊ : छः सूत्रीय मांगों को लेकर आज समाजवादी नौजवानों द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
बेहाल किसान
2- महंगी शिक्षा
3- बेरोजगारी
4-निजीकरण में भ्रष्टाचार एवं नष्ट रोजगार
5-आरक्षण पर वार
6- यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक।
लखनऊ में सपा कार्यालय बारादरी से कैसरबाग कलेक्ट्रेट ऑफिस तक कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ पीएसी भी कार्यालय के बाहर तैनात की गई थी।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भाजपा सरकार में अपराध की बढ़ोतरी हुई है। लाखों युवा बेरोजगार हो गए हैं। महिला सुरक्षा के दावे करने वाली सरकार महिलाओं के सुरक्षा को लेकर खिलवाड़ करती नजर आ रही है।
इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। सपा के नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इस सरकार में चारों तरफ जंगलराज है। सरकार खुद ही पुलिस से फर्जी एनकाउंटर करवा रही है।
सरकार में महिलाओं के साथ छेडख़ानी व दुष्कर्म के साथ हत्याओं की घटनाएं बढ़ गई हैं। भाजपा सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह फेल होती दिख रही है।
उपरोक्त छः सूत्री मांगों को लेकर आज समाजवादी नौजवानों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनीस राजा,महेंद्र सिंह यादव,अखिलेश सक्सेना,शशिलेन्द्र यादव,सालिम काकोरी,धीरज श्रीवास्तव, अनुज अन्नू,रोहित यादव,अमित यादव,शिवम कृष्णा, हिमांशु यादव,मो.शारिक व अन्य समाजवादी नौजवान उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :