यूक्रेन में भारतीय छात्र की मृत्यु पर एएमयू छात्रों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने रूस द्वारा यूक्रेन में किए जा रहे हमले के विरोध में मार्च निकाला है

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने रूस द्वारा यूक्रेन में किए जा रहे हमले के विरोध में मार्च निकालकर यूक्रेन युद्ध विराम का शांति बहाली कराने व मारे गए भारतीय छात्र नवीन के शव को भारत शीघ्र लाने की मांग की है, छात्रों ने केंद्र सरकार को आंतरिक और विदेश नीति पर पूर्ण रूप से बताया फेल।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने गुरुवार दोपहर 1बजे मौलाना आजाद लाइब्रेरी से लेकर बाबे सैयद गेट तक मार्च निकालकर राष्ट्रपति के नाम एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को ज्ञापन सौंपकर मांग की है, कि यूक्रेन में रूस के हमले में मारे गए एमबीबीएस के भारतीय छात्र नवीन के शव को शीघ्र भारत लाया जाए। मृतक छात्र के पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ यूक्रेन में फंसे अन्य छात्रों को भी तत्काल भारत लाया जाए। वही यूक्रेन में युद्ध नहीं शांति बनाने का कार्य किया जाए।

यूक्रेन से समय रहते छात्रों को वहां से नहीं निकाल पाना भारत सरकार की नाकामी को दर्शा रहा है। इससे साफ नजर आ रहा है। भारत सरकार की आंतरिक और विदेश नीति पूर्ण तरीके से फेल है। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सभाएं करने में मशगूल है। उन्हें यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की कोई चिंता नहीं है। प्रधानमंत्री की कार्यशैली सरासर संदेह के घेरे में है।

बाइट- जानिब हसन छात्र नेता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार ने बताया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने यूक्रेन मामले को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिससे उचित माध्यम से राष्ट्रपति तक पहुंचा दिया जाएगा।

 

बाइट-सुधीर कुमार एसीएम द्वितीय अलीगढ़

ख़ालिक़ अंसारी

Related Articles

Back to top button