अफसरों की कार्यशैली के खिलाफ धरने पर बैठें सभासद, प्रशासन जनप्रतिनिधियों में ठनाठनी

मुद्दे को लेकर सभासद आंदोलित हो गए हैं। सभासद संतोष सिंह और अमोल वाजपेई के नेतृत्व में स्थानीय नागरिक व सम्मानित वरिष्ठ जन गेट पर धरने पर बैठ गए।

 सुल्तानपुर :आज सिविल लाइन स्थित अफसर कॉलोनी के रास्ते पर गेट लगाए जाने के मुद्दे को लेकर सभासद आंदोलित हो गए हैं। सभासद संतोष सिंह और अमोल वाजपेई के नेतृत्व में स्थानीय नागरिक व सम्मानित वरिष्ठ जन गेट पर धरने पर बैठ गए।

बताते चले की सूचना पा कर मौके नगर कोतवाली पुलिस पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया गया। इस दौरान सभासद और अफसरों के बीच नोकझोंक भी देखी गई। बहरहाल पूरे मामले में सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप करने की बात भी सामने आ रही है। सभासद संतोष सिंह कहते हैं कि बिना किसी टेंडर और विधि व्यवस्था के गेट लगाया जा रहा है। जो नियम विरुद्ध है।

इसे भी पढ़े-शिवपाल पहुंचे दिल्ली मुलायम से मिलकर बताएंगे अपना ‘दर्द’

प्रकरण में विधायक विनोद सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी से इस प्रकरण में वार्ता की जाएगी। जल्द समस्या के समाधान प्रयास किया जाएगा।और आंजनमानस की सुविधा का पुरा ख्याल रखा जायेगा।

रिपोर्ट- संतोष पाण्डेय सुल्तानपुर

Related Articles

Back to top button