आज़मगढ़ : प्रदेश सचिव डॉ सदानंद मिश्रा की अध्यक्षता में हुई भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक
आज़मगढ़ : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की एक बैठक सौरभ उपाध्याय के बेलईसा चौराहा स्थित आवास पर हुई, बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव डॉ सदानंद मिश्रा व संचालन जिला प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने किया
बैठक में पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव डॉ सदानंद मिश्रा ने कहा कि आए दिन पत्रकारों के ऊपर हमला हो रहा है. सरकार को ठोस कानून बनाकर पत्रकार हित में ठोस निर्णय लेना चाहिए। पत्रकार एक समाज का आईना है. पत्रकार ही समाज में सच्ची बातों को पहुंचाने का कार्य करता है.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों की हत्या व हमले की घोर निंदा करते हैं. सरकार को पत्रकार सुरक्षा हित में ठोस कदम उठाना चाहिए पत्रकार निस्वार्थ भावना से समाज हित में कार्य करता है.
- आगे कहा कि पत्रकारों को भी वेतन मिलना चाहिए पत्रकार 24 घंटा बड़ी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाता है.
- पत्रकारों का दुर्घटना बीमा होना चाहिए और पत्रकार के परिवार को सरकार के द्वारा स्वास्थ और शिक्षा की विशेष व्यवस्था करनी चाहिए।
- पत्रकारों की हत्या को लेकर सरकार को सख्त होना चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
- संगठन के विस्तार के कड़ी में जिला संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी डॉ बीके सरोज को सौंपी गई.
- प्रदेश सचिव द्वारा संगठन में अच्छे कार्य करने के लिए सौरभ उपाध्याय को सम्मानित भी किया गया.
बैठक को संबोधित करने वालों में संरक्षक रामचंद्र राय, जिला अध्यक्ष और भाई पटेल, मधुर श्रीवास्तव, कृष्णमणि शुक्ला, श्याम नारायण मौर्य, प्रकाश अभिषेक पाठक, प्रदीप मौर्य, पंकज पाठक, रामजीत राजेश सहित दर्जन पत्रकार साथी मौजूद थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :