उन्नाव : जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की हुई बैठक

कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों की उपस्थिति में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की गयी।

कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों की उपस्थिति में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वर्ष, 2021 समस्त विभागों द्वारा वर्ष 2020-21 वर्षाकाल से पहले में रोपण का लक्ष्य सभी विभागों को दिये जाने के निर्देश दिये गये तथा वर्ष 2020-21 में अन्य विभागों द्वारा कराये गये वृक्षारोपण की जियोटैंगिंग को पूर्ण कर कार्ययोजना बनाकर कार्यपूर्ण कर ले। वर्ष 2021 में उन्नाव जनपद को लक्ष्य के अनुरूप कार्य का निर्धारण करें। इसके साथ ‘‘वृक्ष रक्षा पोषण’’ का निर्णय पिछली बैठक में लिया गया था। सम्बन्धित सभी अधिकारी गोद लिये वृक्षारोपण की खुद देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अपनी-अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करे। आगामी वृक्षारोपण के दिशा निर्देश जारी हो सके सभी लक्ष्य के निर्धारण के अनुरूप कार्य करें।

यह भी पढ़ें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BKU नेता राकेश टिकैत से की बातचीत, बोले- किसानों के साथ है समाजवादी पार्टी

इसके साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति उन्नाव की अध्यक्षता करतें हुये कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्त सम्बन्धित नोडल अधिकारियों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के टेम्पलेट में समय से कराया जा रहा है। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि पर्यावरण प्रदूषण हेतु साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करे। उन्होंने औद्योगिक ईकाइयों को निर्देश दिया कि प्रदूषित एवं कैमिकल युक्त पानी नदी में न छोड़े। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को कचरा गाड़ी में जी0पी0यस0 लगाने के निर्देश दिये। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरीय के नेतृत्व एवं पुलिस बल की उपस्थित में प्रतिबन्धित पालीथीन के प्रयोग एवं विक्रय के विरूद्ध नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर पालीथीन प्रदूष को रोका जाये।बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल, डी0एफ0ओ0 सुश्री ईशा तिवारी, वन विभाग के व सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
Report- Sumit yadav

Related Articles

Back to top button