मिलिए 5 रियल लाइफ मां-बेटी की जोड़ियों से, शायद नहीं जानते होंगे आप
अक्सर छोटे पर्दे पर मां-बेटी की केमिस्ट्री देखकर ये यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि क्या ये सिर्फ पर्दे पर ही मां-बेटी हैं या वाकई में रियल लाइफ में भी हैं मां-बेटी।
अक्सर छोटे पर्दे पर मां-बेटी की केमिस्ट्री देखकर ये यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि क्या ये सिर्फ पर्दे पर ही मां-बेटी हैं या वाकई में रियल लाइफ में भी हैं मां-बेटी। क्या आपको पता है कि अपने समय में फेमस रही टीवी जगत की कई अभिनेत्रियों की बेटियां भी छोटे पर्दे पर काम करती हैं। कई बार तो ये बेटियां अपनी मां के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। तो आइए ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं जिनकी बेटियां भी इस इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं।
ये भी पढ़ें – सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की हुंकार से डरी योगी सरकार, चप्पे चप्पे को किया सील
1. अनिता कंवल और पूजा कंवल
अनिता कंवल और पूजा कंवल दोनों का नाता टेलीविजन जगत से रहा है। अनीता कंवल ने रिंग रोंग रिंग और ये रिश्ता क्या कहलाता जैसे लोकप्रिय टीवी शो में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने 90 के दशक में हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। इनकी बेटी भी अभिनय क्षेत्र में काम कर चुकी हैं। अनीता कंवल की बेटी पूजा कंवल टेलीविजन जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री रह चुकी हैं।
2. सरिता जोशी और केतकी दवे
सरिता जोशी और केतकी दवे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सरिता जोशी ने टीवी के लोकप्रिय शो ‘बा बहु और बेबी’ में शानदार अभिनय किया था। इनकी बेटी का नाम केतकी दवे है। केतकी दवे भी छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री हैं। केतकी ने पवित्र रिश्ता और सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे लोकप्रिय शो में अभिनय किया है।
3. कुलबीर कौर बी और अहसास चन्ना
कुलबीर कौर बी और एहसान चन्ना भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कुलबीर कौर बी ने टीवी जगत के लोकप्रिय शो प्यार तूने क्या किया, मधुबाला और गंगा जैसे धारावाहिक में अभिनय किया है। एहसास चन्ना कुलदीप कौर बी की बेटी हैं। एहसास भी टीवी जगत से जुड़ी हुई है। अहसास ओ माय फ्रेंड गणेशा, फूंक और फूंक 2 जैसी फिल्मों में अपने अभिनय जलवा दिखा चुकी है। इसके अलावा एहसास टीवी के कई लोकप्रिय शो में भी काम कर चुकी हैं।
4. किरण भार्गव और अंकिता भार्गव
किरण भार्गव और अंकिता भार्गव का नाता भी अभिनय जगत से रहा है। लोकप्रिय अभिनेत्री किरण भार्गव ने दिया और बाती हम, ये रिश्ता क्या कहलाता है और सास बिना ससुराल जैसे लोकप्रिय टीवी शो में काम किया है। वहीं इनकी बेटी भी छोटे पर्दे से जुड़ी हुई है। किरण की बेटी अंकिता भी एक टीवी अभिनेत्री है।
5. सुप्रिया शुक्ला और झनक शुक्ला
सुप्रिया शुक्ला और झनक शुक्ला का नाता भी छोटे पर्दे से है।सुप्रिया शुक्ला ने टीवी जगत के लोकप्रिय शो कुंडली भाग्य में सरला अरोड़ा का किरदार करके सुर्खियां बटोरी थीं।इनकी बेटी झनक शुक्ला भी छोटे पर्दे पर डेब्यू कर चुकी हैं।झनक लोकप्रिय शो करिश्मा का करिश्मा में नजर आ चुकी हैं। माँ बेटी की ये जोड़ी बेहद खूबसूरत लगती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :