मेरठ: माफिया डॉन बदन सिंह बद्दो की अवैध कोठी पर योगी सरकार का चला बुलडोज़र
माफिया डॉन बदन सिंह बद्दो की अवैध कोठी पर योगी सरकार का बुलडोज़र चला। पांच थानों की फोर्स सहित पीएसी भी तैनात, एमडीए कर रहा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।
मेरठ। माफिया डॉन बदन सिंह (Badan Singh) बद्दो की अवैध कोठी पर योगी सरकार का बुलडोज़र चला। पांच थानों की फोर्स सहित पीएसी भी तैनात, एमडीए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर रहा ।
मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिसबल के साथ मौके पर…
आखिरकार ढाई लाख रुपए के इनामी डॉन बदन सिंह (Badan Singh) बद्दो की काली कमाई से बनाई गई। अवैध आलीशान कोठी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिसबल के साथ मौके पर मौजूद हैं और ध्वस्तीकरण किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – झांसी: मनचले की छात्रा ने की सरेराह पिटाई, cctv में हुई घटना कैद
दिल्ली रोड पर पंजाबीपुरा इलाले में बद्दो की अवैध कोठी को तोड़ा जा रहा है। टीपी नगर, ब्रह्मपुरी, रेलवे रोड, परतापुर और महिला थाने की फोर्स भी तैनात की गई है।
बद्दो को फरुखाबाद से गाजियाबाद पेशी पर लाया गया था
इसी के साथ ही एक प्लाटून पीएसी भी मौके पर तैनात की गई है। सुरक्षा का चक्रव्यूह रचा गया है। ढाई लाख का इनामी बद्दो 28 मार्च 2019 को मेरठ में होटल मुकुट महल से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। बद्दो को फरुखाबाद से गाजियाबाद पेशी पर लाया गया था लेकिन वो सेटिंग से मेरठ आ गया था।
बद्दो ने जरायम की दुनिया से अकूत दौलत कमाई और ये कोठी उन्ही में से एक है। हालांकि बद्दो की भाभी कुलदीप कौर ने इस अवैध कोठी पर मालिकाना हक और एमडीए के ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ कमिश्नरी कोर्ट में अपील दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया। एमडीए के डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह और चारो जोनल भी मौके पर मौजूद हैं। सीओ ब्रह्मपुरी अमित कुमार राय भी मौके पर मौजूद हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :