मेरठ :कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर हुई ताबड़तोड़ की फायरिंग
वह कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। दिल्ली हाईवे से जुड़े कृषि विवि रोड पर कार को ओवरटेक कर बाइक सवार हमलावरों ने घटना को अंजाम
मेरठ :मोदीपुरम इलाके में शुक्रवार शाम सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय स्थित पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के डीन डा. राजवीर सिंह पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी । उन्हें गंभीर अवस्था में पहले एसडीएस ग्लोबल और फिर न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि डीन डा. राजवीर सिंह को छह गोली लगी हैं। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डाक्टर राजवीर सिंह कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के डिफेंस इन्क्लेव में परिवार के साथ रहते हैं। वह कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। दिल्ली हाईवे से जुड़े कृषि विवि रोड पर कार को ओवरटेक कर बाइक सवार हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। हमलावरों को पकडऩे के लिए चार टीमें बनाकर लगाई गई है।
इसे भी पढ़े-यूपी में सरकार बनाना आम आदमी पार्टी के लिए क्यों हैं मुश्किल
पुलिस व फोरेंसिक टीम
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की। दो चश्मदीद ने पुलिस को बताया की एक युवक हेलमेट पहने था।जबकि दूसरे के गले में गमछा था। पिस्टल से गोली बरसाईं गई हैं। पुलिस ने कई खोखे भी घटनास्थल से बरामद किए हैं।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया की पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। अलग अलग टीम लगाई गईं गई हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। दौराला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जो भी हमलावर हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :