मेरठ: पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर बोले BJP MP संजीव बालियान- संविधान से हमारी पहचान है
मेरठ (Meerut) जनपद में आज (मंगलवार) देश का 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मेरठ (Meerut) जनपद में आज (मंगलवार) देश का 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन में जहां सांसद संजीव बालियान (MP Sanjeev Balyan) ने ध्वजारोहण करने के बाद परेड की सलामी ली तो वहीं, दूसरी ओर आयुक्त कार्यालय पर आयुक्त अनिता सी मेश्राम ने ध्वजारोहण किया।
पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि संविधान से हमारी पहचान है। यह स्वतंत्रता और समानता का संदेश देता है। इसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व एएसपी सूरज राय ने किया। इस दौरान पुलिस लाइन में तमाम बड़े पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड में शामिल होने के लिए मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय साहनी के दोनों बेटे पुलिस की वर्दी में परेड ग्राउंड में पहुंचे तो वहीं जिलाधिकारी के. बालाजी का बेटा भी जवाहरलाल नेहरू के स्टाइल और उनके जैसी वेशभूषा पहनकर पुलिस लाइन पहुंचा बच्चे परेड देखकर काफी खुश लग रहे थे और उन्होंने पुलिस की तरह ही परेड की सलामी भी ली।
यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर रैली: जिन रास्तों पर दिल्ली पुलिस ने नहीं दी थी इजाजत, किसानों ने वहीं से…
आप सभी को 72 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेरठ पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर,भव्य परेड की सलामी ली तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस के अधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया।
जय हिंद-जय भारत#Republicday2021 pic.twitter.com/9OeGs6xNsx— Dr. Sanjeev Balyan (@drsanjeevbalyan) January 26, 2021
आयुक्त कार्यालय में आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) का संकल्प दिलाया व सभी ने करतल ध्वनि से राष्ट्रगान भी किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने दायित्वो को अधिकारों से ऊपर रखकर कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि हमारी पहचान हमारे संविधान से है। संविधान हमें मुख्यतः तीन बातो के बारे में बताता है जिसमें स्वतंत्रता, समानता व भाईचारा है।
आयुक्त अनीता सी. मेश्राम ने कहा कि संविधान में हमें जो दायित्व दिये गये हैं, हमें उनका पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और बिना भेदभाव के पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें संविधान के दायरे में रहकर ही अपने कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान आज के दिन लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि सभी ने कोविड-19 के दौरान अच्छा कार्य किया।
यह भी पढ़ें- #TractorRally: परेड के नाम पर हिंसा भड़का रहे किसान, पुलिस को पीटा, बसों में की जमकर तोड़फोड़
इस अवसर पर अपर आयुक्त रजनीश रॉय, संयुक्त आयुक्त खाद्य सत्यदेव आदि ने अपने विचार रखें व कार्यक्रम का संचालन सांख्यिकी अधिकारी एसके नैन ने किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त रजनीश रॉय, संयुक्त आयुक्त खाद्य सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :