मेरठ: एजूकेशनल वेलफेयर सोसायटी ने की क्लॉथ बैंक की स्थापना

मेरठ गरीबों के सपनों को पूरा करने का बीड़ा मेरठ की आइडियल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने उठाया है।

मेरठ गरीबों के सपनों को पूरा करने का बीड़ा मेरठ की आइडियल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने उठाया है। जिसके तहत संस्था ने एक ऐसे ‘क्लॉथ बैंक’ की स्थापना की है। जिसमें गरीबों को हर मौसम के कपड़े बिल्कुल फ्री मिलेंगे।

 

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: बैठक से पहले किसानों ने सरकार को भेजा जवाब, सिर्फ इन चार मुद्दों पर करेंगे बात…

दरअसल, संस्था के जनरल सेक्रेटरी मौहम्मद साबिर खान के प्रयास से मेरठ में इस अनूठे ‘क्लॉथ बैंक’ की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आदिल चौधरी ने किया। ‘क्लॉथ बैंक’ के विषय में जानकारी देते हुए साबिर खान ने बताया कि इस ‘क्लॉथ बैंक’ में कोई भी व्यक्ति प्रयोग करने लायक अपने कैसे भी कपड़े दान कर सकता है। इसके बाद सर्दी और गर्मी के हिसाब से मौसम के तहत ‘क्लॉथ बैंक’ द्वारा इन कपड़ों को जरूरतमंदों को बांटा जा रहा है। इतना ही नहीं कोई भी जरूरतमंद सुबह 10 से पांच के बीच ‘क्लॉथ बैंक’ में आकर अपनी जरूरत का कपड़ा बिल्कुल फ्री ले सकता है। आज ‘क्लॉथ बैंक’ का उद्घाटन करते हुए सामाजिक संस्था और सपा नेता द्वारा गरीब और जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया गया।

Report-Manish Parashar

Related Articles

Back to top button