मुरादाबाद : नागफनी के नवाबपुरा मस्जिद हाजी नेब इलाके से कोरोना संदिग्ध को लेने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर लोगों ने किया हमला
TheUPKhabar
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में नागफनी के नवाबपुरा मस्जिद हाजी नेब इलाके से एक कोरोना संदिग्ध (COVID-19 Suspect) को लेने पहुंची डॉक्टरों की टीम लोगों ने हमला बोल दिया. जमकर पथराव किया गया. इस हमले में एंबुलेंस और पुलिस की दो गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. हमले में एक डॉक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मौके पर एसपी और डीएम पहुंच गए हैं, ये लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल, सोमवार देर रात तीर्थांकर मेडिकल यूनिवर्सिटी में तबलीगी जमात में शामिल हुए एक 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को उसके परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारेंटाइन करने के लिए पहुंची थी. जब टीम परिवार के लोगों को लेकर जा रही थी, तभी आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और कहने लगे कि क्वारेंटाइन सेंटर में खाना नहीं दिया जा रहा है. हम अपने लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर नहीं भेजेंगे. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में एम्बुलेंस और पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें एक डॉक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हैं.
नोट : द यूपी खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :