झाँसी : कोरोना काल में जान पर खेलने वाले मेडिकल स्टाफ को हटाया, नर्सों ने ‘यूज़ एंड थ्रो’ का लगाया आरोप
कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए आउटसोर्सिंग में नियुक्त किए गए कर्मचारियों ने सेवाएं समाप्त करने के विरोध में पैदल मार्च कर भीख मांगी।
कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए आउटसोर्सिंग में नियुक्त किए गए कर्मचारियों ने सेवाएं समाप्त करने के विरोध में पैदल मार्च कर भीख मांगी। इन कर्मचारियों का कहना था कि कोरोना काल में जब प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जाने से डर रहा था, उस समय हम सभी ने अपनी जान को दांव पर लगाकर सेवा की। अब जब सब कुछ सामान्य होता जा रहा है, तब हमें नौकरी से निकाल दिया गया।
ये भी पढे़ें- उन्नाव केस: पीड़िता की मां बोली- खेत में जाकर देखा तो हमारी बाबू आंखे नहीं खोल रही थी और मुंह से …
बताते चलें कि गत 5 फरवरी को इन सभी की सेवाएं समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। इसके विरोध में आज सभी संविदा कर्मियों ने इलाइट चौराहे पर धरना देकर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन से सेवाएं बहाल रखने का अनुरोध किया। चौराहे से सभी संविदा कर्मी भीख मांगते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास पहुंचे और अपनी व्यथा को लेकर ज्ञापन दिया।
रिपोर्ट-मदन यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :