सिद्धार्थनगर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने बांसी की जनता को दी सौगात
सिद्धार्थ नगर में चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री जयप्रताप सिंह ने बांसी क्षेत्र की जनता को सौगात दी। मंत्री ने भूमि पूजन कर स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर मंत्री का स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया।
सिद्धार्थ नगर में चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री जयप्रताप सिंह (Health Minister Jayapratap Singh ) ने बांसी क्षेत्र की जनता को सौगात दी। मंत्री ने भूमि पूजन कर स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर मंत्री का स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया।
सोलह करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 50 बेड क़े उच्चीकृत अस्पताल का शिलान्यास
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाँसी परिसर में पुरानी अस्पताल बिल्डिंग को गिराकर नए अस्पताल का शिलान्यास किया स्वास्थ्य चिकित्सा व परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने सोलह करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 50 बेड क़े उच्चीकृत अस्पताल का शिलान्यास किया।
ये भी पढ़ें – सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की हुंकार से डरी योगी सरकार, चप्पे चप्पे को किया सील
जनकल्याणकारी योजनाओ को लागू कर आमजन मानस को सीधा लाभ पहुंचाया
इस अस्पताल के बन जाने से आसपास क्षेत्र के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी । यहा विशेषज्ञ डाक्टर लोगो का इलाज करेंगे । अब क्षेत्र लोगो को बेहतर इलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा । उन्होने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के हित में काम कर रही है । कई जनकल्याणकारी योजनाओ को लागू कर आमजन मानस को सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा ।
मंत्री ने कहा कि हमरा प्रयास है कि आने वाले नवंबर में यह नया अस्पताल काम करने लगे। जिलाधिकारी दीपक मीणा के साथ मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्र विजय विश्वकर्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ता और जिलाघ्यक्ष गोविंद माधव भी रहे मौजूद मंत्री ने कहा कि एक वर्ष में भवन बनकर तैयार होगा और लोगो को जल्द स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
report -dharamveer gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :