जालौन : कोरोना महामारी के कारण ऐतिहासिक मेला का संक्षिप्त रूप से मारीछ वध के साथ रावण-जटाऊ युद्ध का हुआ सजीव मंचन

पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है, इस बीच देशभर में रामलीला का मंचन किया जा रहा है, लेकिन कोरोना के कारण रामलीला के मंचन पर भी असर दिखाई दे रहा है।

पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है, इस बीच देशभर में रामलीला का मंचन किया जा रहा है, लेकिन कोरोना के कारण रामलीला के मंचन पर भी असर दिखाई दे रहा है। जालौन के कोंच नगर की ऐतिहासिक रामलीला में आज मारीच वध, सीता हरण और जटायु रावण युद्ध का सजीव मंचन था। 

जिसका विशाल मेला कोंच नगर के गढी के मैदान पर होता था, जिसमें दूर-दराज क्षेत्रों से लोग आते थे, लेकिन कोरोना के कारण इस मेले को संक्षिप्त रूप में समाप्त कर दिया गया। फिर भी मारीछ वध के साथ रावण-जटाऊ युद्ध का सजीव मंचन किया गया। जिसका अदभुत नजारा कम ही लोगों ने देखा।

युद्ध को देखते हुये पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा, जिससे भीड़ न आ सके। जालौन के कोंच में पिछले 168 वर्षों से रामलीला आयोजित की जा रही है। लेकिन कोरोना के कारण यह रामलीला को संक्षिप्त रूप में किया जा रहा है। यहां की रामलीला की खास बात यह है कि यहाँ जो भी युद्ध होते है वह मंच पर न होकर मैदान में सजीव किये जाते है। ऐसा ही युद्ध कोरोना महामारी के बीच देखने को मिला। यहाँ पर मारीच वध, सीता हरण और रावण-जटायु युद्ध का सजीव मंचन किया गया।

रावण सीता को हरण कर लेता और फिर ….

इसमें सजीव मारीच वध और रावण के द्वारा सीता का अपहरण करने के बाद जटायु युद्ध देखकर लोगों ने कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की। इस युद्ध में आज राम द्वारा मारीच का वध किया जाता है। इसके बाद रावण सीता को हरण कर लेता, तो उसे छुडाने के लिये जटाऊ रावण से युद्ध करता है लेकिन जटाऊ रावण द्वारा मारा जाता है।

इस युद्ध में राम, लक्ष्मण, सीता और रावण का अभिनय तो बालक और आदमी करते है लेकिन मारीच और जटाऊ के पुतले बनाये जाते है, जिनको रामलीला के आयोजक कार्यकर्ताओं द्वारा दौडाते है। लेकिन कोरोना महामारी के बीच इसका ज्यादा देर तक मंचन नहीं किया गया।

रिपोर्ट-मोहम्मद शादाब, जालौन, यूपी

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button