एमबापे चैंपियंस लीग: पेरिस सेंट जर्मेन ने क्लब ब्रूज को हराकर जीता मैच, ऐसा रहा मुकाबला

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और काइलन एमबापे (Kylian Mbappe) के दो-दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने क्लब ब्रूज को 4-1 से हराया.

इसके साथ ही एमबापे चैंपियंस लीग के इतिहास में सबसे तेज 30 गोल करने वाले युवा खिलाड़ी बन गए हैं. एमबापे ने 22 साल 352 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने मेसी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 23 साल 131 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था.

दूसरी ओर ग्रुप ए में मैनचेस्टर सिटी को हालांकि आरबी लिपजिग से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. सिटी ग्रुप में शीर्ष पर रहकर जबकि पीएसजी दूसरे स्थान की टीम के रूप में आगे बढ़ने में सफल रही. इस बीच अजॉक्स ने स्पोर्टिंग को 4-2 से हराकर ग्रुप सी में लगातार छठी जीत दर्ज की.

मिलान को लिवरपूल ने 2-1 से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की. ऐसे में पोर्टो और एटलेटिको का मैच महत्वपूर्ण बन गया था. एटलेटिको के दो और पोर्टो के एक खिलाड़ी को लाल कार्ड मिलने के कारण दूसरे हाफ में मैदान छोड़ना पड़ा था.  पोर्टो को इसके बाद आखिरी क्षणों में पेनल्टी मिली जिसे सर्जियो ओलिवियरा ने गोल में बदला.

Related Articles

Back to top button