लखनऊ : मायावती ने कहा- सपा को हराने के लिए BJP को देंगे वोट

राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा के 7 विधायक बगावत करके सपा में चले गए।

राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा के 7 विधायक बगावत करके सपा में चले गए। पार्टी में सेंधमारी से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने वीरवार को प्रेस कांफ्रेंस कर समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला।

ये भी पढ़ें – वाराणसी : अब बनारस ‘रेल इंजन कारखाना’ के नाम से जाना जायेगा DLW

मायावती ने कहा सपा को हराने के लिए अगर बीजेपी को भी वोट देना पड़े तो देंगे। मायावती के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इशारों में हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” इसके बाद भी कुछ बाकी है,प्रियंका गांधी ने ट्वीट के साथ मायावती का वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह सपा को हराने के लिए बीजेपी समेत अन्य पार्टियों को वोट देने की बात कर रही हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर मायावती ने केंद्र सरकार का समर्थन दिया था। मायावती ने ट्वीट कर कहा था हमारी पार्टी रक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर हमेशा केंद्र सरकार के साथ खड़ी हुई है, चाहे किसी भी दल की सरकार रही हो। मायावती के इस बयान को लेकर प्रियंका गांधी ने उन्हें भाजपा की ‘अघोषित प्रवक्ता’ बताया था। प्रियंका ने ट्वीट किया, ” मैंने कहा था कि कुछ विपक्ष के नेता भाजपा के अघोषित प्रवक्ता बन गए हैं, जो मेरी समझ से परे है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button