जन्मदिन के मौके पर मायावती का बड़ा ऐलान, यूपी और उत्तराखंड में पार्टी…

बसपा सुप्रीमो मायावती ने 15 जनवरी को अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर पर मुहर लगा दी है.

बसपा सुप्रीमो मायावती (mayawati) ने 15 जनवरी को अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर पर मुहर लगा दी है. उन्होंने यूपी और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों का अकेले दम पर लड़ने का ऐलान कर दिया है. मायावती (mayawati) ने कहा है कि, वो यूपी और यूके में होने वाले टुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी और पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.

मायावती (mayawati) ने चुनावों को लेकर कहा है कि, आगामी विधानसभा चुनावों में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं होगा और सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी. पिछले कुछ चुनावों से बसपा को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. यूपी में 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भी बहुजन समाज पार्टी का जादू बेसर रहा. जिन दलितों के नाम पर वो चुनाव लड़ती चली आ रही हैं उन्होंने भी पिछले चुनावों में उनकी पार्टी से किनारा कर लिया. यही वजह है कि, उन्हें सफलता नहीं मिली.

यह भी पढ़ें- क्या आप जानते है बसपा सुप्रीमो मायावती का पूरा नाम क्या है?? देखते हैं कितने लोग होते है पास

वहीं यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी साफ कर दिया है कि, उनकी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी.

मायावती (mayawati) ने 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने सरकार से मांग की है कि, मोदी सरकार सभी देशवासियों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाए. उन्होंने ये भी कहा कि, अगर प्रदेश में उनकी सरकार सत्ता में आती है तो सभी प्रदेशवासियों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button