Mayank Agarwal:पंजाब किंग्स के कप्तान करोड़ों की संपत्ति के मालिक
12 करोड़ की कीमत पर रीटेन किया था। पंजाब ने अबतक आईपीएल की खिताब भी नहीं जीती है। ऐसे में मयंक के कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी।
Mayank Agarwal: टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी की अपने आप में एक बड़ी पहचान है. टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसने खुद का नाम तो पूरी दुनिया में रोशन किया ही हैं। आईपीएल 2022 से पहले पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है । मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब की टीम ने उन्हें 12 करोड़ की कीमत पर रीटेन किया था। पंजाब ने अबतक आईपीएल की खिताब भी नहीं जीती है। ऐसे में मयंक के कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी।
इसके बाद मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदा और कुछ खिलाड़ी रातों-रात करोड़पति बन गए, लेकिन मयंक के साथ ऐसा नहीं था। मयंक पहले से ही करोड़पति रहे हैं। मयंक का जन्म 16 फरवरी 1991 के दिन कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। मयंक के पिता अनुराग अग्रवाल एक हेल्थकेयर कम्पनी के सीईओ हैं, वहीं उनकी मां सुचित्रा सिंह हाउस वाइफ हैं. वहीं उनकी पत्नी पेशे से वकील हैं। मयंक के ससुर भी डीजीपी हैं। ऐसे में उनके पास पैसे की कमी नहीं थी।
इसे भी पढ़े-UP ELECTION 2022:आज थम जाएगा छठे चरण का चुनाव प्रचार, इन प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर
मयंक की कुल संपत्ति
मयंक अग्रवाल की कुल संपत्ति लगभग 3.5 मिलियन अमरीकी डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 26 करोड़ रुपये है। उन्होंने इतनी बड़ी राशि अपने बीसीसीआई वेतन, आईपीएल अनुबंधों और अपने निजी व्यवसायों से एकत्र की है।मयंक अग्रवाल को बीसीसीआई से हर साल करोड़ों रुपये मिलते हैं। इसके साथ ही भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेलने पर उन्हें 15 लाख रुपये, एक वनडे मैच के लिए छह लाख रुपये और टी-20 मैच के लिए तीन लाख रुपये दिए जाते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :