PM Kisan: लौटानी पड़ सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त … कहीं इनमें आप तो नहीं शामिल?
पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त बहुत जल्द 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में आने वाली है।
जैसे सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार (corruption) होने की खबरे आती रहती है वैसे ही इस योजना में भी फर्जीवाड़े की कई खबरे आई है। पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त बहुत जल्द 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में आने वाली है। किसानों को इस 2000 रुपये की किस्त का बेसब्री से इंतजार है। सरकार अब तक 7 किस्त दे चुकी है और आठवीं किस्त इसी महीने से आनी शुरू होगी।
गौरतलब है की पिछले दिनों एक आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ था की इस योजना में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार (corruption) हो रहा है। फ़र्ज़ी किसान बनकर लोग सरकार की इस योजना का फायदा उठा रहे है और सालाना 6000 रूपए सरकार से ठग रहे है। रिपोर्ट में कहा गया था की ठगी करने वालो की संख्या पंजाब,असम,महाराष्ट्र,गुजरात और उत्तर प्रदेश में ज्यादा है।
ये भी पढ़ें- थाने पहुंची पीड़िता से कोतवाल ने कहा ‘देर लगी आने में तुमको फिर भी आईं तो और
अयोग्य लाभार्थियों में आधे से अधिक (55.58%) आयकरदाता हैं। बाकी 44.41 फीसद वे किसान हैं, जो योजना की नियामवली के खिलाफ लाभ ले रहे है।
क्या कहते है नियम –
नियम के अनुसार अगर किसी किसान के घर में कोई टैक्स जमा करता है तो उसे ये लाभ नई मिलना चहिये, अगर एक घर में पति-पत्नी और बच्चे हैं, तो दोनों में से पिछले साल एक ने भी इनकम टैक्स ना भरा हो तभी वो इस योजना का लाभ ले सकते है।
यदि आप किसान है लकिन खेत आपका नहीं है वो किसी और के खेत पर किसानी कर रहा है तो वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है।
अगर कोई खेती की जमीन का मालिक है, लेकिन वह सरकारी कर्मचारी है या रिटायर हो चुका हो,तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति खेत का मालिक है, लेकिन उसे 10000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है, वह इस योजना के लाभार्थी नहीं हो सकते। जो लोग खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि कार्य की जगह दूसरे कामों में कर रहे हैं। तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :