झांसी : मऊरानीपुर पुलिस ने की कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई है।

मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कनकने कबूतर डेरा पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की।

ये भी पढ़ें – अलीगढ़: स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के घर मे चोरों का धावा, ताला तोड़ लाखों का सामान लेकर हुए फरार

इस दौरान पुलिस ने शराब को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरा की भी मदद ली। पुलिस ने मौके से 1700 लीटर अवैध शराब बरामद की साथ ही 4 हजार लीटर लहन को नष्ट किया।

पुलिस ने मौके पर ही शराब बनाने वाले कई उपकरणों को तहस-नहस कर दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button