मऊ- शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल एवं तमंचा व कारतूस बरामद
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह इसके पूर्व जनपद बलिया के विभिन्न थानों में अपने साथियों के साथ विभिन्न वारदातों में शामिल रहा तथा सन् 2015 में थाना घोसी जनपद मऊ में एक सुनार को गोली मारकर की गई डकैती की भी घटना में भी शामिल रहा था। जिसमें उस घटना में पकड़ा नहीं गया।
आप को बता दें कि मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मधुबन श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में दिनांक 09.11.20 की सायं करीब 6ः30 बजे प्रभारी निरीक्षक हलधरपुर डी0 के0 श्रीवास्तव मय हमराही फोर्स एवं स्वाट टीम के निरीक्षक श्री राजेश प्रसाद यादव एवं हमराही फोर्स के संयुक्त चेकिंग अभियान में मुखबिर की सूचना पर बिलौझा बाजार के पास भीमहर बड़ागांव मोड़ पर 25000 के इनामिया शातिर अपराधी संजय राम उर्फ डॉक्टर उर्फ संजय सक्सेना पुत्र प्रभुनाथ राम ग्राम डूमाडाड़ थाना नगरा जनपद बलिया को चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल हीरो डिलक्स बिना नम्बर एवं एक अदद अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े: मऊ: ठंड शुरू होने के साथ ही गर्म कपड़ों की बढ़ने लगी मांग
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह इसके पूर्व जनपद बलिया के विभिन्न थानों में अपने साथियों के साथ विभिन्न वारदातों में शामिल रहा तथा सन् 2015 में थाना घोसी जनपद मऊ में एक सुनार को गोली मारकर की गई डकैती की भी घटना में भी शामिल रहा था। जिसमें उस घटना में पकड़ा नहीं गया। और भागकर नाम बदलकर छत्तीसगढ़ में रहता रहा है। कभी-कभी आपराधिक घटनाओं के लिए आता है और भाग जाता था।
सन 2015 से थाना घोसी जनपद मऊ के मु0अ0सं0 584/20 धारा 395 397 413 416 506 आईपीसी में वांछित है। कल दिनांक 09.11.20 को बिलौझा चैराहा पर संदिग्ध वाहनों/ब्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। वही निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में स्वाट टीम मिले जिनके साथ संयुक्त चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर खास की सूचना पर भीमहर बाजार के पास बड़ागावँ मोड़ पर उक्त संजय राम के आने की सूचना पर गाढ़ा बंदी की गई एवम् गिरफ्तारी/बरामदगी हुई।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त संजय राम उपरोक्त थाना नगरा जनपद बलिया का हिस्ट्रीशीटर है, और इसके ऊपर पूर्व से डकैती, लूट एवं हत्या के कुल 11 मुकदमे पंजीकृत है। कल की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम एवं 41,411,414 भाद0वि0 में गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 437/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 438/2020 धारा 41,411,414 भ0द0वि0 का अभियोंग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय मऊ द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पूर्व से ₹25000 का ईनाम भी घोषित है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से आस पास क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायियों में काफी खुशी व्याप्त है।
उमाकांत त्रिपाठी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :