मऊ: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने जिले के सभी बूथों पर लगाए अपने कार्यकर्ता 

आखरी चरण में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने सभी स्वयं सेवकों को बूथों पर लगाया है

मऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले मतदान के सातवें एवं आखरी चरण में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने सभी स्वयं सेवकों को बूथों पर लगाया है । देश हित , राष्ट्र हित , राम हित एवं धर्म हित में मतदान करने के लिए लोगों को जागृत करेगा । ये स्वयं सेवक मोहल्ले और ग़ांव के लोगों में जाकर लोगों को इन मुद्दों पर ज्यादे से ज्यादा मतदान करने का आह्वाहन करेगा । आज बूथ को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मुन्नी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में अपने स्वयं सेवकों के साथ बैठक कर बूथ को जीतने की राजनीति बनाई ।

वहीं इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन ने बताया कि प्रचार थम जाने के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी स्वयं सेवकों को अपने अपने बूथ पर ज्यादे से ज्यादे लोग घरों से निकल कर देश हित एवं राष्ट्रवादी सरकार बनाने के लिए बूथ स्तर की बैठक आयोजित की गई थी । वहीं जिला प्रचारक राजीव नयन ने अब्बास अंसारी द्वारा अधिकारियों का हिसाब किताब करने वाले बयान पर कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान उनके लोगों का जो हिसाब किताब हुवा है सबने देखा है ।

जिस प्रकार से मुख़्तार अंसारी के लोगों ने जो अवैध जमीन कर कब्जा कर रखा था उनपर एक राष्ट्रवादी नेतृत्व के करारा प्रहार किया था । कहाँ उनकी शक्ति थी और आज कहा चली गयी । ट्रांसफर पोस्टिंग इनके अधिकार में नहीं हैं । ये पांच वर्षों में कहीं जमीन कब्जा नहीं कर पाए , किसी बहन बेटी की इज्जत के इज्जत आबरू को धूमिल नहीं कर पाए । पांच वर्षों तक सदर विधायक के कारनामों का अंत हुआ है और आगे भी होता रहेगा । इसके साथ आरएसएस के जिला प्रचारक राजीव नयन ने राष्ट्रवादी सरकार बनाने के लिए ज्यादे से ज्यादे वोट डालने की अपील की ।

बाईट – राजीव नयन ( जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मऊ )

Related Articles

Back to top button