मथुरा: जहां हिंसा अभिमान होता है उस स्थान पर भगवान वास नहीं करते – कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज
वृन्दावन कुम्भ में दिव्य रस बरस रहा है, जहां तमाम बड़े धर्माचार्य श्रद्धालुओं को अपनी कथाओं और प्रवचनों के माध्यम से धर्म का ज्ञान बरसा रहे हैं।
वृन्दावन कुम्भ में दिव्य रस बरस रहा है, जहां तमाम बड़े धर्माचार्य श्रद्धालुओं को अपनी कथाओं और प्रवचनों के माध्यम से धर्म का ज्ञान बरसा रहे हैं। आज (रविवार) इसी कड़ी में श्री गुरु कार्ष्णि कृपा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में ब्राह्मण सेवा संघ शिविर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में नंदोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज (Karnashi nagendra maharaj) ने कहा कि परमात्मा श्री कृष्ण को हमें अपने हृदय में प्रकट करना है, यह शरीर ही गोकुल है, ह्रदय ही नंद महल है, उनको प्रकट करने के लिए नवधा भक्ति का हमें आश्रय लेना चाहिए, जब जीव नवधा भक्ति को प्राप्त कर लेता है, तब दसवीं परिस्थिति पर पहुंचता है।
ये भी पढ़ें- Farmer Protest: किसान आंदोलन को मजबूत करने में जुटे टिकैत, उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक करेगें महापंचायत
उन्होंने (Karnashi nagendra maharaj) कहा कि उसके हृदय में परमात्मा के स्वरूप का प्राकट्य होता है, इसलिए परमात्मा को प्रकट करने लिए पहले उनके बारे में जाने जानेंगे तो विश्वास होगा… विश्वास होगा…तो प्रेम होगा, प्रेम होगा… तो परमात्मा प्रकट होंगे।
उन्होंने (Karnashi nagendra maharaj) कहा कि जहां हिंसा अभिमान होता है, वहां परमात्मा वास नहीं करते। दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालुओं ने नंदोत्सव का बड़े उल्लास के साथ आनंद प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें- PSLV-C51 launch: ISRO ने लॉन्च किया नए साल का पहला मिशन, अंतरिक्ष में भेजे 19 सेटेलाइट
इस दौरान चन्द्रलाल शर्मा, सत्यभान शर्मा, आनन्द बल्लभ गोस्वामी, विमल चैतन्य ब्रह्मचारी, शशि शुक्ला, आदित्य शर्मा, मनु गौड़, नीरज गौड़, चीनू शर्मा, मीनाक्षी गौड़ और रामदत्त गौड़ उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :