मथुरा- जिले के सौंख क्षेत्र के गांव लोरिया में बने महामारी के हालात , प्रशासन बेखबर।
ग्रामीणों ने कहा की- महामारी फैली तो उग्र आंदोलन करेंगे इस बार|
गोवर्धन तहसील के गांव लोरिया में गोपाल थोक में रास्ते में इतना पानी भरा हुआ है कि थोक वालों को और राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| महामारी के चलते हुए सरकार को कोई ध्यान नहीं है कि उस रास्ते में निकलना मुश्किल हो रहा है, जो रास्ते सौंख के लिए लिंक करता है|
रास्ते में काफी गड्ढे देखने को मिलते हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक और सांसद सिर्फ वोट मांगने आते हैं और चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं। भाषणों और जनसंपर्क के दौरान विकास की बात तो करते हैं लेकिन विकास नहीं करते। अबकी बार हम विकास के नाम पर वोट देंगे। वहीं ग्राम प्रधान बालेंद्र का कहना है गांव के रास्तों के लिए मंजूरी दे दी गई है और रास्ते का पानी निकाल कर के इंटरलॉकिंग कराई जाएगी |
मथुरा जिले में दो मंत्री विधायक सांसद होते हुए भी गांव का विकास नहीं हुआ है ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि मथुरा जिले में डेंगू बीमारी पांव पसारे हुए है| गांवों में 8 बच्चे की मौत हो गई है, लेकिन फिर भी प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है| अगर गांव में बीमारी फैलती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा प्रशासन या नेता ? वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर बीमारी फैली तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :