Mathura: रेप पीड़ित से मिलेगा सपा डेलिगेशन, पार्टी की तरफ से दी जाएगी हर संभव मदद

मथुरा विगत दिनों पूर्व दरोगा भर्ती की परीक्षा देकर लौट रही एक महिला अभ्यर्थी से कार में हुई दुष्कर्म की वारदात के बाद जहां पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है ।

मथुरा (Mathura)  विगत दिनों पूर्व दरोगा भर्ती की परीक्षा देकर लौट रही एक महिला अभ्यर्थी से कार में हुई दुष्कर्म की वारदात के बाद जहां पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है । वही मथुरा (Mathura)  जनपद की राजनीति भी इस सर्द मौसम में खासी गर्मी बनाए हुए है।

इसे भी पढे़ं –नवंबर में अब तक एफपीआई  ने भारतीय बाजार में 5,319 करोड़ रुपये का किया निवेश 

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित केडी मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म पीड़िता से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और ढांढस बढ़ाया तथा हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी की 6 सदस्यीय कमेटी दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात करेगी तथा पीड़ित के परिजनों से बातचीत कर पार्टी की तरफ से हर संभव मदद किए जाने की बात सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से आश्वस्त करेगी।

जानकारी देते हुए प्रदीप चौधरी ने बताया कि 6 सदस्य वाली कमेटी पीड़ित से मुलाकात करने जा रही है। हम हर सम्भव मदद करेंगे जो बच्ची का दरोगा बनने का सपना था सरकार आने पर उसको पूरा किया जाएगा । साथ ही इस निरंकुश सरकार में अपराध चरम पर है जिसपर समाजवादी पार्टी ने पूरी तरह निगाह बनाई हुई है।

Related Articles

Back to top button