मथुरा : दिल्ली के लिए सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर रवाना हुए किसान यूनियन के लोगों को पुलिस ने रोका

26 जनवरी को दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड को लेकर मथुरा में आज सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर किसान यूनियन के लोगों द्वारा यमुन एक्सप्रेस वे पर जाकर अपना समर्थन देने का कार्यक्रम रखा था,

26 जनवरी को दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड को लेकर मथुरा में आज सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर किसान यूनियन के लोगों द्वारा यमुन एक्सप्रेस वे पर जाकर अपना समर्थन देने का कार्यक्रम रखा था, मगर मथुरा पुलिस ने किसानों को जगह-जगह पर रोकने का प्रयास किया है।

ये भी पढ़ें – घर में चल रही थी जिसकी शादी की तैयारियां, सगे भाई ने ही अपनी छोटी बहन के साथ कर डाला ऐसा काम कि ….

इस वजह से कई जगह किसानों के ट्रैक्टर एकत्र हो गए है मगर किसान अभी तक यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़कर दिल्ली जाने का प्रयास कर रहे हैं। जिला प्रशासन चाहता है कि किसानों के ट्रैक्टर दिल्ली की परेड मैं शामिल नहीं हो सकें इसीलिए यमुन एक्सप्रेस वे के कट जितने भी है सभी पर ट्रैक्टरों को चढ़ने से रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के साथ महिला पुलिस भी तैनात कर दी गई है।

इस वजह से किसानों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है, जहां उनका कहना है कि अगर पुलिस ने हमको ट्रैक्टर रैली में जाने से रोका तो फिर हमको आंदोलन तेज करते हुए जबरन ट्रैक्टर ले जाएंगे।

रिपोर्ट- योगेश

Related Articles

Back to top button