मथुरा: पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी के सात मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार
बरामद मोबाइल थाना कोतवाली के मु0अ0सं0 499/2020 धारा 379 भा0द0वि0,थाना हाईवे के मु0अ0स0 654/2020 धारा 379 भा0द0वि0 व थाना सदर बाजार के मु0अ0स0 213/2020 धारा 380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित है गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
जनपद मथुरा में चोरी/नकबजनी/लूट/मोबाइल फोन की चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व क्षेत्राधिकारी नगर मथुरा के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09.11.2020 को उ0नि0 विनय कुमार चौकी प्रभारी कृष्णानगर,थाना कोतवाली मथुरा मय टीम के मुखविर की सूचना पर घटना मे संलिप्त 02 अभियुक्तों को बी0एस0ए0 कालेज की पुलिया से नये बस स्टैण्ड के पास से चोरी के 07 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बरामद मोबाइल थाना कोतवाली के मु0अ0सं0 499/2020 धारा 379 भा0द0वि0,थाना हाईवे के मु0अ0स0 654/2020 धारा 379 भा0द0वि0 व थाना सदर बाजार के मु0अ0स0 213/2020 धारा 380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित है गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पताः-
1.सचिन पुत्र बलबीर सिंह निवासी दामोदरपुरा औरंगाबाद थाना सदर जिला मथुरा उम्र 21 वर्ष ।
2. श्यामसुन्दर पुत्र ओमप्रकाश निवासी दामोदरपुरा थाना सदर बाजार जिला मथुरा उम्र 21 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास- 1.श्याम सुन्दर उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 499/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली मथुरा
2.मु0अ0स0 561/2020 धारा 411/414 भा0द0वि0 थाना कोतवाली मथुरा
3.मु0अ0सं0 654/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना हाईवे मथुरा
4.मु0अ0सं0 213/2020 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना सदर बाजार मथुरा
5.मु0अ0स0 243/2018 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सदर बाजार मथुरा
6.मु0अ0स0 284/2018 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सदर बाजार मथुरा
7. मु0अ0स0 304/2018 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सदर बाजार मथुरा
8 .मु0अ0स0 306/2018 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भा0द0वि0 थाना सदर बाजार मथुरा
9. मु0अ0स0 233/2018 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सदर बाजार मथुरा
यह भी पढ़े: महोबा- गौशाला चालू कराने को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
2.सचिन उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0 499/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली मथुरा
2.मु0अ0स0 561/2020 धारा 411/414 भा0द0वि0 थाना कोतवाली मथुरा ।
बरामदगी –
1.सैमसंग रंग नेवी ब्लू -IMEI NO- 355037103111574/01 व 355037103111572/01 ।
2.Realme रंग नीला – IMEI NO-867491041764237 ।
3. mi रंग गोल्डन – IMEI NO- 911507850706872/911507850857378 ।
4.MI रंग काला – IMEI NO-867707034008200/405870052021964 ।
5.VIVO रंग सुनहरा – IMEI NO 863914038924914/ 863914038924906 ।
6.Redmi रंग गहरा नीला – IMEI NO-865441049889272/86541049889280 ।
7.mi रंग सुनहरा सफेद – IMEI NO अंकित नहीं है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1. श्री संजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, मथुरा ।
2. उ0नि0 विनय कुमार चौकी प्रभारी कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा
3. उ0नि0 लाखन सिंह चौकी कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा
4. उ0नि0 अनुज कुमार तिवारी चौकी कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा
5. का0 1277 योगेन्द्र कुमार थाना कोतवाली मथुरा
6. का0 2936 पवन भाटी थाना कोतवाली मथुरा
7. का0 156 गब्बर सिंह थाना कोतवाली मथुरा
योगेश भरद्वाज
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :