मथुरा: राष्ट्रीय लोकदल का एक दिवसीय सांकेतिक धरना
मथुरा में राष्ट्रीय लोकदल का एक दिवसीय सांकेतिक धरना केंद्र एवं प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जनपद में लागू धारा 144 के बाद भी दिया गया।
मथुरा में राष्ट्रीय लोकदल का एक दिवसीय सांकेतिक धरना केंद्र एवं प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जनपद में लागू धारा 144 के बाद भी दिया गया। राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चहूं ओर हाहाकार मचा हुआ है।
पेट्रोल डीज़ल के दामों ने आम जनमानस की कमर तोड़ कर रख दी है, किसान बरबाद हो गया है, महंगाई अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि जनविरोधी सरकार के विरोध में यदि विपक्ष आवाज़ उठता है तो विपक्ष के नेताओं को सरकार हिट्लरशाही के चलते सरकार जेलों में डालती है।
राष्ट्रीय लोक दल नेताओ ने कहा कि देश का किसान नौजवान सड़कों पर आगया है और 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार को उखाड़ फ़ेकने का काम करेगा।
Report-SHREYA SHARMA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :