मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर डीजल के टैंकर ने मारी इनोवा में टक्कर 7 लोगों की मौके पर मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 68 के समीप आगरा की तरफ से एक टैंकर तेल लेकर जा रहा था बताते हैं कि तभी टैंकर अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंचा जिससे हुई घटना । 

मथुरा के थाना नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर डीजल के टैंकर ने मारी इनोवा में टक्कर 7 लोगों की मौके पर हुई मौत । इस दर्दनाक हादसे के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया।

थाना नौहझील अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर देर रात हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई । हादसे मैं 7 लोगोँ की मौत से  पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप । पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।

टैंकर अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंचा

यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 68 के समीप आगरा की तरफ से एक टैंकर तेल लेकर जा रहा था बताते हैं कि तभी टैंकर अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंचा जिससे हुई घटना ।

ये भी पढ़ें- अजब-गजब: यहां अपने भक्तों को दर्शन देने के बाद गायब हो जाते हैं भगवान शिव

टैंकर ने नोएडा की तरफ से आ रही इनोवा में टक्कर मार दी जिसमे सवार मनोज,45 वर्ष,बबिता 40 वर्ष,अभय 18 वर्ष ,हेमंत 16 वर्ष अनु 11 वर्ष ,हिमाद्री ,के साथ चालक राकेश 39 बर्षीय शामिल है । इनोवा सवार जींद हरियाणा निवासी 7 लोगों की मौत हो गई।

एस एस पी डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नवनीत चहल एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंच गए। बताया हादसे में जींद हरियाणा की इनोवा सवार सात लोगों की मौत हो गई है। एस एस पी डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है।

आज यमुना एक्सप्रेस वे पर एक दुखद  हादसा हो गया इसमे 5 पुरुष एव 2 महिलाओं सहित 7 लोगो की मौत हो गयी घटनास्थल का सभी अधिकारियों ने मौका मुआयना कर रेस्क्यू करके सभी मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । उनका कहना है कि टैंकर में आयल भरा होने के कारण सेफ्टी की दृष्टि से रिफाइनरी की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

 

Related Articles

Back to top button