मथुरा : लाइन शिफ्टिग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 10 मजदूर झुलसे
विद्युत लाइन शिफ्ट करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। लाइन शिफ्टिंग के दौरान 10 मजदूर झुलस गए।
विद्युत लाइन शिफ्ट करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। लाइन शिफ्टिंग के दौरान 10 मजदूर झुलस गए। जबकि 3 की हालत गंभीर है। मजदूर 33 हजार किलोवाट की लाइन शिफ्ट कर रहे थे। ठेकेदार पर मजदूरों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। ठेकेदार के समय से शटडाउन न लेने पर हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना थाना वृन्दावन के धौरेरा गाँव की है।
ये भी पढ़ें – कन्नौज : नाग-नागिन की अमर प्रेमकहानी, नाग के शव पर नागिन ने भूख-प्यास से तोड़ा दम
विद्युत विभाग की लापरवाही 10 मजदूरों को भारी पड़ गई। दरअसल वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में 33000 की लाइन को शिफ्ट करने में लगे मजदूर अचानक विद्युत लाइन में करंट आ जाने के कारण झुलस गए। जिनमें से तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि ठेकेदार के अधीन विद्युत विभाग में काम करने वाले 10 मजदूर दो 33 हजार की विधुत लाइनों को शिफ्ट करने का काम कर रहे थे तभी अचानक एक विद्युत लाइन में करंट आ गया और वह लाइन दूसरी लाइन से हो जाने के कारण विद्युत पोल गाड़ने का काम कर रहे मजदूर भी 33000 की लाइन के करंट की चपेट में आ गए जिसमें 10 मजदूर झुलस गए जिनमें अभी तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है विद्युत विभाग और मजदूरों के ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुआ हादसा आज किसी की जिंदगी छीन सकता था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :