मथुरा इस इस नेता को सपा ने दिया टिकट, अनिल अग्रवाल को मिली निराशा
सपा के देवेंद्र अग्रवाल ने बाजी पलटते हुए मथुरा वृंदावन विधानसभा सीट से अपने आप को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करा लिया है।
मथुरा जनपद की राजनीति में रोज नए समीकरण सांमने आ रहे है। उठा पटक का खेल चल रहा है। टिकिट को लेकर मचे शह मात के खेल में एक बार फिर सपा के देवेंद्र अग्रवाल ने बाजी पलटते हुए मथुरा वृंदावन विधानसभा सीट से अपने आप को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करा लिया है। जिसमे पार्टी हाईकमान द्वारा अनिल अग्रवाल को कॉल कर नामांकन ना करने के निर्देश दे दिए हैं।
मथुरा वृंदावन सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में पिछले कई माह से प्रचार प्रसार कर रहे अनिल अग्रवाल भी लखनऊ की दौड़ में अपने आप को शामिल कर रहे थे। सादाबाद के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल ने पार्टी हाईकमान से सपा प्रत्याशी का सिंबल प्राप्त करते हुए नामांकन दाखिल कर दिया गया था, गुरुवार की देर शाम पार्टी ने अनिल अग्रवाल को बी एवं सी फार्म जारी कर प्रत्याशी घोषित कर दिया जिसमे अनिल अग्रवाल गुट द्वारा लखनऊ से लेकर सैफई तक कि दौड़ लगाई गई थी। अनिल अग्रवाल आज शुक्रवार को नामांकन करने की तैयारी में जुटे ही थे कि तभी पार्टी हाईकमान द्वारा नामांकन ना करने का निर्देश उनको दे दिया गया इस निर्देश के बाद समर्थकों में हड़कंप मच गया है।
अनिल अग्रवाल के सहयोगियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश के बाद अनिल अग्रवाल का नामंकन नही कराया जा रहा है। क्योंकि हाई कमान का आदेश है। जिसका हमको पालन करना पड़ेगा। दूसरी तरफ देवेंद्र अग्रवाल की तरफ से सपा नेता प्रदीप चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि हम सभी समाजवादी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात कर सभी अफवाहों को विराल लगवा दिया है। अब सपा हाईकमान द्वारा देवेंद्र अग्रवाल को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर पत्र जारी कर दिया गया है, प्रेस वार्ता कर मीडिया को पत्र की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। देवेंद्र अग्रवाल खेमे में जश्न का माहौल छाया हुआ है।
वही प्रदीप चौधरी ने बताया कि सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष अबरार हुसैन सहित वीरेंद्र यादव, रवि यादव, हेमन्त चौधरी, मुन्ना मालिक, विभोर गौतम, दिनेश यादव,महेंद्र चौधरी सही सेकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र अग्रवाल के पक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की ओर उनकी स्वीकृति से पत्र जारी करा लिया सभी समाजवादी कार्यकर्ता देवेंद्र अग्रवाल की जीत सुनिश्चित कराएंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :