मथुरा: सावन का पहला सोमवार, भूतेश्वर मंदिर पर भक्तों का लगा तांता

सावन के शुरू होते ही शिवालयो में सावन के पहले सोमवार को शिव के भक्तो की भीड़ जमा होना शुरू हो जाता है।

सावन के शुरू होते ही शिवालयो में सावन के पहले सोमवार को शिव के भक्तो की भीड़ जमा होना शुरू हो जाता है। वहीं मथुरा के प्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर पर भगवान शंकर की पूजा करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है । जल चढ़ाकर पूजा करते ये लोग है शंकर भगवान के भक्त है और आज सावन के पहले सोमबार को पूजा कर मना रहे है अपने भगवान शंकर को कहा जाता है। यहां पूजा करने से सभी पापो से मुक्ति मिलती है वही सभी मनोकामनाए पूरी होती है ।

गलतेश्वर मंदिर की मान्यता के बारे में कहा जाता है कि यह भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है और जब भगवान राम के भाई शत्रुघ्न ने लवणासुर का वध किया था तभी से यह मंदिर यहां स्थापित है ।

कहा जाता है कि मथुरा शहर में 4 भगवान शिव के प्रमुख मंदिर हैं जिनमें से रंगेश्वर महादेव ,भूतेश्वर महादेव ,गलतेश्वर महादेव का मंदिर भी प्रमुख है मान्यता है कि मथुरा शहर में भगवान शिव कृष्ण की रक्षा करते थे । श्रीकृष्ण की नगरी में भगवान शिव मंदिरों में भोलेनाथ जय जय जय कार के जयकारे गूंज रही है ।

बोर होते ही शिव मंदिरों में शिव भक्तों का लगातार ताता लग रहा है। और अपने आराध्य की पूजा अर्चना के लिए भक्त सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े हुए हैं । जहां मथुरा के प्रमुख चार कोत वालों में से प्रमुख एक कोतवाल कहे जाने वाले भूतेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लग रहा है । और अपने आराध्य भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए वक्त उमर रहे हैं । मान्यता है कि सावन के सोमवार को जो भी भक्त भगवान भोलेनाथ की विधि विधान पूजा अर्चना करता है ।

भोलेनाथ उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं । जिसे लेकर यहां भक्तों का लगातार ताता लगा हुआ है । और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान के दरबार में पूजा अर्चना के लिए भक्त लंबी कतारों में लगे हुए हैं ।

Report-SHREYA SHARMA

Related Articles

Back to top button