मथुरा : फार्म एकादश बनी सदर चैंपियन ट्रॉफी की विजेता

सदर बाजार स्पोर्ट्स एसोसिशन द्वारा एनसीसी मैदान पर आयोजित सदर चैंपियन ट्रॉफी 2021 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के फाइनल मैच में फार्म एकादश ने सोनेट क्लब को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

सदर बाजार स्पोर्ट्स एसोसिशन द्वारा एनसीसी मैदान पर आयोजित सदर चैंपियन ट्रॉफी 2021 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के फाइनल मैच में फार्म एकादश ने सोनेट क्लब को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मैच का का शुभारंभ संयुक्त रूप से पूर्व अध्यक्षा नगरपालिका वृन्दावन पुष्पा शर्मा और कुंवर नरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रगान के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर: स्कूल पहुंचते ही आखिर क्यों बेहोश हो जाती थीं लड़कियां, पुलिस ने किया खुलासा

महत्वपूर्ण मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनेट क्लब की टीम फार्म एकादश की घातक गेदबाजी के आगे पस्त हो गयी और मात्र 132 रनों के स्कोर के आगे ढेर हो गयी। टीम की ओर से भीम ने 33, जगदीश ने 21,योगी ने 18 और लोकेश ने 17 रनों के योगदान दिया।फार्म एकादश के गेदबाज विनीत और सुनील ने 2-2 महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कीं।

रनों के पीछा करने उतरी रणजी खिलाड़ियों से सुसज्जित फार्म एकादश के प्रारंभिक बल्लेबाज निशांत ने 56 और और मनोज ने 50 रनों की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से मात्र 17 ओवरों में ही मैच को अपनी झोली में डाल लिया। सोनेट के गेदबाज भीम ने दो विकेट हासिल किए। फार्म एकादश के गेदबाज विनीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजेता टीम को ट्रॉफी और इक्यावन हजार रुपये नकद और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पच्चीस हजार रुपये नकद का इनाम दिया गया।

टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मनोज यादव रहे और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज निशांत कुशवाह चुने गए। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विनीत रहे और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक प्रवीन को चुना गया। मैच की अम्पायरिंग प्रमोद यादव और मनोज यादव ने की और आंखों देखा हाल पप्पू यादव ने सुनाया और स्कोरर वोमनेश रहे।

मैच के दौरान भोलानाथ यादव,डॉ अशोक अग्रवाल,यामिनी रमण आचार्य,पार्षद रवि यादव,नरेन्द्र भारद्वाज,संजय यादव,महेन्द्र चौधरी,राधेलाल यादव,नेहरू पंडित,रविंद कुमार,विनोद यादव,सुनील यादव,देवेंद्र सक्सेना,सतीश यादव,पारुल शर्मा,प्रदीप यादव,गौरव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- योगेश

Related Articles

Back to top button