मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दी ब्रजवासियों को बड़ी सौगात, 5 बड़े उपकेंद्रों का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) के आने के बाद प्रदेश की बिजली व्यवस्था में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) के आने के बाद प्रदेश की बिजली व्यवस्था में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के द्वारा लगातार बिजली व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है और उनका यह प्रण है कि पूरे प्रदेश को 24 घंटे विद्युत सप्लाई दी जाए।
Mathura ब्रजवासियों को बड़ी सौगात
इसी के चलते प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा (Mathura) के गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को पांच बिजली के बड़े उपकेंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया। उन्होंने लखनऊ से ही ऑनलाइन इस उद्घाटन समारोह में सभी बिजली विभाग के अधिकारियों एवं मथुरा के सभी विधायकों की मौजूदगी में बिजली के उपकेंद्रों का लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें : हमीरपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष वंदना यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मामले में हाइकोर्ट ने अवमानना के दोषी अधिकारियों को किया तलब
करोड़ों की लागत से हुआ बिजली घरों का निर्माण
इस समारोह में उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा 15 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से इन बिजली घरों का निर्माण प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर : पिता के साथ बाइक पर जा रही सगी बहनों की सड़क दुर्घटना में मौत
इस मौके पर कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर विधायक कारिंदा सिंह के साथ-साथ गोवर्धन और राधा कुंड के नगर अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों की मौजूदगी रहीं, जिनमें की मुख्य रूप से राधा कुंड मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, महानगर अध्यक्ष समेत भाजपा की सभी सदस्य मौजूद रहे।
बिजली घरों से 76 गांव होंगे लाभान्वित
वहीं, दूसरी ओर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आगरा क्षेत्र द्वितीय के एके चौधरी के द्वारा बताया गया कि इन बिजली घरों के माध्यम से क्षेत्र 76 गांव लाभान्वित होंगे और मंत्री जी के निर्देश के अनुसार आगामी पांच वर्षों में किसी तरीके की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए विद्युत तंत्र एक नए रूप से तैयार किया जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :