मथुरा : ऊर्जा मंत्री ने यमुना व कुम्भ मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण…
धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी-2021 में लगने वाले कुम्भ मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के संकल्प को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी हरसम्भव प्रयास कर रहे हैं।
वृंदावन। धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी-2021 में लगने वाले कुम्भ मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के संकल्प को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की हुंकार से डरी योगी सरकार, चप्पे चप्पे को किया सील
प्रदेश के मंत्री होने के साथ ही क्षेत्रीय विधायक होने के नाते कुंभ मेला की तैयारी में जुटे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा जहां शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की जानकारी हासिल की और मेला में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए इसके भी निर्देश दिए। साथ ही संतों से भी सुझाव लिए गए। वहीं रविवार को कुंभ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए डीएम सर्वज्ञराम मिश्र सहित अन्य अधिकारियों एवं संतों के साथ पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने केशीघाट से नाव में सवार होकर देवराहा बाबा घाट तक यमुना नदी की स्थिति को देखा। वहीं कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचकर वहां का भी जायजा लिया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों एवं संतों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि यह ब्रजवासियों और सन्तों का कुम्भ है। सभी मिलकर इसे सफल बनाएंगे। साथ ही कहा कि इसके लिए वह प्रत्येक शनिवार को यहीं रहेंगे।
Report- Yogesh
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :