मथुरा: बिजलीकर्मियों की बड़ी लापरवाही के चलते खम्बे में उतरा करंट, समीप बैठी घोड़ी की हुई मौत

जनपद में तेज बारिश के बाद विद्युत पोलों में करंट फैलने से गोवर्धन रोड ज्ञानदीप स्कूल के समीप घोड़ी को करंट लग गया।

जनपद में तेज बारिश के बाद विद्युत पोलों में करंट फैलने से गोवर्धन रोड ज्ञानदीप स्कूल के समीप घोड़ी को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई । गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम ,घोड़ी के मालिक व परिजनों द्वारा लगाया जाम किलो मीटर जाम में फंसे वाहन ।

मथुरा गोवर्धन चौराहा क्षेत्र ज्ञानदीप स्कूल के समीप रोड पर खड़े पोल में करंट आने से घोड़ी की मौत हो गई और घोड़ी चालक को भी करंट लग गया। इस घटना की जानकारी देते हुए घोड़ी के मालिक ने बताया कि घटना आज सुबह की है। मैं अपनी बग्गी को लेकर भूसे की टाल से घर की ओर जा रहा था । अचानक पोल में करंट आ गया और मुझे करंट का झटका लग गया और मैं रोड पर जा गिरा ।

वहीं घोड़ी की पोल से चिपक कर मौत हो गई। मालिक ने काफी बार प्रशासन को इसकी सूचना देने का भी प्रयास किया, मगर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। घोड़ी का संचालन करने वाले परिवार की महिलाओं ने रो -रोकर अपना दुख बताया और परिजनों ने गोवर्धन रोड पर जाम लगाया । कई घंटे शांतिपूर्वक मुआवजे को लेकर मांग की।

जाम लगाने से किलो मीटर की लाइन में वाहन फंसे
इस दौरान थाना हाईवे प्रभारी विनोद कुमार ने पुलिस बल सहित घटना पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर घोड़ी के मालिक से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज करने की व कार्यवाही करने की बात कही।  पुलिस प्रसाशन ने घोड़ी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और रोड पर लगे हुए जाम को खुलवाया।

Report-SHREYA SHARMA

Related Articles

Back to top button