मथुरा: वैक्सीनेशन पर भी दलाली
प्रदेश सरकार कोविड से बचाव हेतु सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगवाने की पूरी तरह से घोषणा करती है ।
प्रदेश सरकार कोविड से बचाव हेतु सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगवाने की पूरी तरह से घोषणा करती है । ताकि उसकी तबाही से बचा जा सके मगर मथुरा में सोशल मीडिया में वायरल हो रही इन वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि सरकार के आदेशों को किस तरह से ये स्वास्थ्य कर्मी ठेंगा दिखाकर वैक्सीन लगवाने वालों से अवैध बदली करने में जुटें है ।
अवैध तरीके से मोटे धन अवैध वसूली इंजेक्शन के नाम पर की जा रही है । मथुरा के कृष्णा नगर स्थित आयुष विभाग हॉस्पिटल में चल रहे वैक्सीनेशन केंद्र पर लंबे समय से पैसे लेने की शिकायत आ रही थी । जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गई है। जहां पर वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वैक्सीन केंद्र पर तैनात कमलेश नामक एएनएम ने अपने साथी कर्मचारी के जरिये ₹400 की अवैध वसूली की।
जिसका उनसे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है । बताया जा रहा है की एएनएम कमलेश पहले बलदेव और राल में तैनात रही है, जिसकी यही शिकायत पूर्व में भी होती रही है । जब वैक्सीन के नाम पर अवैध वसूली को लेकर सीएमओ डॉ रचना गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने जांच कर कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया है और कहा कि जिस वीडियो के आधार पर रुपये लेने की बात है उसकी सच्चाई के साथ जांच होगी अगर कोई कर्मचारी ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी ।
Report-SHREYA SHARMA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :