मथुरा: बापू दाऊजी महाराज के दर्शन करने बलदेव पहुंचे बाबा रामदेव और राम कथा प्रवक्ता मुरारी बापू

सोमवार को योग गुरु बाबा रामदेव और राम कथा प्रवक्ता मुरारी बापू दाऊजी महाराज के दर्शन करने बलदेव पहुंचे उनके साथ रमनरेती के महंत गुरु शरणानंद महाराज भी उपस्थित रहे।

सोमवार को योग गुरु बाबा रामदेव और राम कथा प्रवक्ता मुरारी बापू दाऊजी महाराज के दर्शन करने बलदेव पहुंचे उनके साथ रमनरेती के महंत गुरु शरणानंद महाराज भी उपस्थित रहे। ये वही मुरारी बापू है जिन्होंने कुछ माह पूर्व अपने एक प्रवचन में भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम को शराब पीने वाला व्यभिचारी बताया था,जिसका ब्रजवासियो ने जमकर विरोध किया था।

अंतर्राष्ट्रीय राम कथा प्रवक्ता मुरारी बापू सोमवार को सबसे पहले रमण रेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में पहुंचे जहां विद्यार्थियों द्वारा उनका वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे इसके बाद गुरुशरणानंद महाराज, योग गुरु बाबा रामदेव, मुरारी बापू, गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज सहित अन्य संत महंत बलदेव स्थित दाऊजी महाराज के दर्शन करने पहुंचे। वहां मंदिर में भी मंदिर के प्रबंधकों और अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक द्वारा मुरारी बापू का फूल माला, पटका, पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

इसी के साथ उन्हें प्रशस्ति पत्र भी भेंट किए गए। यह खास बात यह रही कि बलदेव दाऊजी मंदिर दर्शन करने जब मुरारी बापू पहुंचे तो वहां उन्हीं लोगों ने मुरारी बापू का भव्य स्वागत किया जो कुछ महीने पहले तक मुरारी बापू के भगवान कृष्ण टोटली फेल और बड़े भाई बलराम जी को शराबी व व्यभिचारी बताने वाले वक्तव्य को लेकर खासे नाराज थे और उन्होंने मुरारी बापू को ब्रज में ना घुसने देने की भी बात कही थी। इसी के साथ उन्होंने करीब 3 महीने पहले बैठक करके निर्णय लिया कि यदि 1 महीने के भीतर मोरारी बापू ब्रज आ कर बलदेव, मथुरा, वृंदावन, बरसाना, नंदगांव, गोवर्धन आदि के मंदिरों में जाकर अगर ठाकुर जी से माफी नहीं मांगते , तब तक उन्हें क्षमा नहीं किया जाएगा। लेकिन आज जब मुरारी बापू बलदेव पहुंचे तो वहां वही सब लोग उनके स्वागत में आतुर दिखे।

हालांकि माफी मांगे जाने को लेकर अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक और दाऊजी मंदिर के रिसीवर राम कटोर पांडे ने फोन पर बताया कि बापू द्वारा माफी मांग ली है। लेकिन मुरारी बापू ने इस मौके पर कहा कि वह अधिक मास के चलते दाऊजी महाराज के दर्शन करने आए हैं और यहां उन्हें बहुत आनंद आया उनके द्वारा माफी मांगे जाने या क्षमा प्रार्थना जैसी कोई बात नहीं कही गयी।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button