मथुरा: ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना गोवर्धन पुलिस एवं साइबर सेल मथुरा को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा है।

थाना गोवर्धन पुलिस एवं साइबर सेल मथुरा को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा है। पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा गूगल पे फोन पे फेसबुक पेटीएम आदि एपों के माध्यम से मथुरा हाथरस बुलंदशहर बल्लभगढ़ फरीदाबाद व अन्य कई राज्यों में गिरोह बनाकर भोले भाले लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी के द्वारा पैसे ऐंठे जाते थे ।

ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

गोवर्धन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार व साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर गाठोली देवसेरस रोड पर कनुआ बाबा तिराहा बंबा पुलिया के पास से ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए लोगों 1 -जाफर पुत्र इस्लाम निवासी खेड़ा बासोली थाना कैथवाडा जिला भरतपुर राजस्थान 2- शाबिर पुत्र बसीरा निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन मथुरा हाल निवासी गांव अंगरावली थाना कामा जिला मथुरा भरतपुर राजस्थान 3- साबू पुत्र बबली निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन हाल निवासी गांव अंगरावली थाना कामा जिला भरतपुर राजिस्थान 4- राहुल पुत्र जाकिर निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन मथुरा 5- अकरम पुत्र मजीद निवासी दौलतपुर थाना गोवर्धन मथुरा 6- साहब दिन पुत्र बशीरा निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन मथुरा हाल निवासी अंगरावली थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान ऑनलाइन ठगी करने वाले बड़े अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं जिनके कब्जे से पुलिस ने 3 अवैध तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस मय तीन जिंदा कारतूस 315 बोर दो अवैध तमंचा 12 बोर चार जिंदा कारतूस 12 बोर ऑनलाइन ठगी में प्रयुक्त पांच मोबाइल व ऑनलाइन ठगी कर प्राप्त किए गए कुल ₹1,56000 बरामद किए हैं। पकड़े गए गिरोह के लगभग सभी सदस्यों पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं जिनका लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास है इसीलिए ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के इन सदस्यों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है।

Report-Yogesh

Related Articles

Back to top button