फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 21 दिसंबर से शुरू होगा ये महा अभियान

प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थय, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह 21 दिसंबर 2020 को जनपद सुल्तानपुर से मॉसड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान का शुभारम्भ करेंगें। यह कार्यक्रम प्रदेश में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है।

प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थय, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह 21 दिसंबर 2020 को जनपद सुल्तानपुर से मॉसड्रग(mass drug) एडमिनिस्ट्रेशन अभियान का शुभारम्भ करेंगें। यह कार्यक्रम प्रदेश में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थय वी. हेकाली झिमोमी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाया जाने वाला ये अभियान 08 जनपदों में एक साथ शुरू होगा। चिकित्सा मंत्री जयप्रताप सिंह सुलतानपुर में स्वयं इस अभियान का शुभारम्भ करेंगे जबकि उनके साथ अन्य 07 जनपद-औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, कन्नौज, कौशाम्बी और रायबरेली शुभारम्भ कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े रहेंगे। सचिव चिकित्सा ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम में इन जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित पंचायती राज, शहरी विकास, ग्राम्य विकास, शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विकास विभागों के अधिकारियों को वर्चुअल प्रतिभागिता के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन: शहीद अन्नदाताओं के लिए मनाया जाएगा ‘शहीदी दिवस’, जगह-जगह श्रद्धांजलि-सभा का आयोजन

मालूम हो कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है जो मच्छर के काटने से होती है। इसका विषाणु धीरे-धीरे शरीर के लसिका तंत्र को प्रभावित कर देता है जिससे बीमारी के गंभीर रूप सामने आते हैं। फाइलेरिया से बचाव के लिए इसकी दवा को साल में केवल एक बार लगातार तीन साल लेकर बचा जा सकता है। प्रतिवर्ष राष्टीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार द्वारा मॉस ड्रग(mass drug) एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चलाकर इस बीमारी के प्रसार वाले जिलों में दवा का निशुल्क वितरण किया जाता है।

Related Articles

Back to top button